गत वर्ष के 310.24 मीटर के जलस्तर के निकट पहुंचा बीसलपुर बांध।
===============
अजमेर, जयपुर, टोंक और दौसा जिलों के कोई एक करोड़ लेागों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध का जल स्तर दस अगस्त को दोपहर तीन बजे तक 309.95 मीटर मापा गया। त्रिवेणी के दो मीटर के गेट को देखते हुए माना जा रहा है कि देररात तक बांध का जलस्तर 310 मीटर के पार हो जाएगा। गत वर्ष बरसात के अंत में बांध का जलस्तर 310.24 मीटर था, यानि गत वर्ष के मुकाबले में अब चौबीस सेंटीमीटर पानी की और जरूरत है। बीलसपुर बांध के जलस्तर पर निगरानी रखने वाले सहायक अभियन्ता मनीष बंसल ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में बांध में तीस सेंटीमीटर से ज्यादा पानी आया है। ऐसे में गत वर्ष का जल स्तर 310.24 मीटर 11 अगस्त तक हो जाएगा। चूंकि अभी बरसात के दो माह शेष हैं। इसलिए उम्मीद है कि बांध में पर्याप्त मात्रा में पानी आ जाए। बांध के भराव क्षेत्र चित्तौड़ और भीलवाड़ा में अभी भी तेज बरसात की जरूरत है। जब दोनों जिलों में एक साथ तेज वर्षा होगी तो हो सकता है कि बांध में भराव क्षमता तक पानी आ जाए। बांध की भराव क्षमता 315.50 मीटर है। 2016 में 315.50 मीटर के पार पानी आ गया था इसलिए बांध के चैनल गेट खोलने पड़े।एस.पी.मित्तल) (10-08-19)