X Close
X

5 दिन बाद बंद हो जाएगी PNB की सर्विस, फटाफट निकालें अपना पैसा


pnb
देश का बड़ा सरकारी बैंक पीएनबी अपनी खास सर्विस बंद करने जा रहा है.पीएनबी की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, 30 अप्रैल से PNB Kitty को पूरी तरह बंद कर देगा. बैंक ने ये सर्विस दिसंबर 2016 में लॉन्च की थी. आपको बता दें कि  क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग की जगह पीएनबी किटी से पेमेंट की जा सकती है. इसमें नेटबैंकिंग का पासवर्ड या कार्ड की जानकारी आदि भी किसी के साथ शेयर नहीं होती है.   पीएनबी का मोबाइल वॉलेट पीएनबी किटी अब बंद होने वाला है. PNB Kitty वॉलेट कैसे बंद करें- PNB Kitty वॉलेट को तभी बंद किया जा सकता है जब इसका बैलेंस जीरो हो जाएगा. अगर बैलेंस जीरो नहीं है तो यूजर्स इसे खर्च कर सकते हैं या फिर IMPS के जरिए दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. PNB ने PNB Kitty के यूजर्स से कहा है कि वह अपने वॉलेट में पड़े पैसे 30 अप्रैल तक या तो खर्च कर लें या फिर IMPS के जरिए ट्रांसफर कर लें। बैंक ने PNB Kitty को बंद करने का निर्णय किया है।   हम आपको बता दें कि पीएनबी किट्टी के जरिए आप तमाम तरह के ट्रांजैक्‍शंस 30 अप्रैल तक कर सकते हैं। PNB Kitty के जरिए किए जा सकते हैं ये काम: *मोबाइल नंबर के जरिए वॉलेट टू वॉलेट ट्रांसफर *बैंक अकाउंट में IMPS के जरिए ट्रांसफर *रिचार्ज (मोबाइल/डीटीएच टीवी) *यूटिलिटी बिल पेमेंट ट्रांजेक्शन *ई-कॉमर्स ट्रांजेक्शन *इसी के साथ क्यूआर कोड के जरिए भी पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।   (NEWSVIEW MEDIA NETWORK)